एक अन्य पौराणिक कथा
एक दूसरी पौराणिक कथा भी है जिसके अनुसार एक बार राजा इंद्र और दानवों के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया था जिसमें इंद्र की पराजय होने लगी थी। तब इंद्र की पत्नी शुची ने गुरु बृहस्पति के कहने पर इन्द्र की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था। इस रक्षा सूत्र के कारण ही दानवों पर राजा इंद्र की जीत हो सकी थी। तब से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।